नादौन कॉलेज में एनएसएस शिविर के दौरान एक कार्यशाला का किया आयोजन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान बुधवार को कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडैंस

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान बुधवार को कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडैंस सेल के प्रभारी प्रो रवी कान्त गर्ग के सान्निध्य मे एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ सुनील कुमार शर्मा ने स्वयं सेवकों को गूगल फॉर्म के बारे मे जानकारी प्रदान की एवं विषय की बारिकियों से अवगत करवाया गया। एनएसएस इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने एनएसएस प्रभारी डॉ नवीन शर्मा एवं डॉ रजनी के मार्गदर्शन में आवासीय कालोनी के आस पास और महाविद्यालय के रास्तों की सफाई एवं सौंदर्यकरण किया। द्वितीय सत्र मे मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ मंजू ठाकुर ने भारतीय संस्कृति एवं साहित्य के विषय से अवगत करवाया। अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ नवीन शर्मा एवं डॉ रजनी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






