नादौन में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
नादौन शहर के वार्ड- 6 निवासी एक युवक की किसी वाहन की चपेट में आ जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के वार्ड- 6 निवासी एक युवक की किसी वाहन की चपेट में आ जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने आरोपी के वाहन को जपत करके आगे छानबीन आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय शशि कुमार लकड़ी का काम करता था। उसके पिता धर्म सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे शशि उनके पड़ोस में रहने वाले सुभाष चंद्र के कहने पर उसके साथ कहीं लकड़ी का काम करने गया था। इसके बाद रात करीब 7 बजे सुभाष ने फोन पर सूचना दी कि शशि किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया है और नादौन अस्पताल में है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि शशि की मौत हो गई है।
सुभाष ने बताया कि रात के समय उसने शशि को घर के निकट ही अपनी गाड़ी से उतारा था और निकट ही गाड़ी पार्क करके जब वह वापस अपने घर की ओर जा रहा था तो शशि को सड़क किनारे गिरा हुआ देखकर वह एक गाड़ी से लिफ्ट लेकर उसे नादौन अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने बताया कि वाहन चालक और सुभाष से पूछताछ की जा रही है। वहीं डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






