मिनी सचिवालय नादौन के शौचालय में गन्दगी से अधिवक्ता झेल रहे परेशानी
मिनी सचिवालय नादौन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण को अभी कुछ ही समय हुआ है परंतु परिसर में पसरी गंदगी व शौचालय की दयनीय हालत को लेकर लोगों व अधिवक्ताओं में भारी रोष है।

रूहानी नरयाल। नादौन
मिनी सचिवालय नादौन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण को अभी कुछ ही समय हुआ है परंतु परिसर में पसरी गंदगी व शौचालय की दयनीय हालत को लेकर लोगों व अधिवक्ताओं में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि सफ़ाई व्यवस्था उचित न होने के कारण यहां के शौचालय में इतनी गंदगी फैली है कि उनका प्रयोग करना असंभव है। अधिवक्ताओं अशीष कुमार, रमन कुमार, रिशु शर्मा, मुकुंद शर्मा, अक्षय कुमार, सुनील कोंडल, पंकज, कमलजीत सहित रामलोक, बलजीत सिंह, युगल किशोर, शिवेंद्र पाल, विशाल कोंडल आदि ने बताया कि परिसर के अंदर बने सार्वजनिक शौचालय की हालत गंदगी के कारण बहुत खराब हो चुकी है, इसलिए यहां आने वाले लोगों विशेष तौर पर महिलाओं व वृद्धो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही रोजाना यहां काम करने वाले टाइपिस्ट तथा अधिवक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय परिसर में भी अक्सर गंदगी फैली रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि अधिकारियों को आदेश देकर यहां नियमित सफाई कर्मचारियों के तैनाती की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि स्थाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती के बाद ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।
What's Your Reaction?






