ऐनिमल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तोड़ा रिकॉर्ड
दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। कमाई के साथ-साथ फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस फिल्म को देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में जुटती रही। फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और यहां भी इसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। महज तीन दिनों में इस फिल्म को दो करोड़ 80 लाख घंटे देखा गया।
What's Your Reaction?






