नादौन में पशु कल्याण पखवाड़ा: गौशाला में जागरूकता व उपचार शिविर आयोजित

पशु कल्याण पखवाड़ा 2025 के अवसर पर नादौन उपमंडल के अंत्तर्गत पशु चिकित्सालय जसाई की टीम व पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर से गाइनिकोलोजी विभाग की टीम ने श्री कृष्ण गोपाल गऊशाला बदरू में जागरुकता और उपचार शिविर लगाया तथा वहाँ मौजूद पशुओं की विस्तृत जांच की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार दवाईयां प्रदान की।

Feb 2, 2025 - 21:11
 0  171
नादौन में पशु कल्याण पखवाड़ा: गौशाला में जागरूकता व उपचार शिविर आयोजित

रूहानी नरयाल। नादौन 

पशु कल्याण पखवाड़ा 2025 के अवसर पर नादौन उपमंडल के अंत्तर्गत पशु चिकित्सालय जसाई की टीम व पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर से गाइनिकोलोजी विभाग की टीम ने श्री कृष्ण गोपाल गऊशाला बदरू में जागरुकता और उपचार शिविर लगाया तथा वहाँ मौजूद पशुओं की विस्तृत जांच की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार दवाईयां प्रदान की।

इस अभियान में डा० प्रवेश कुमार (सहायक प्राध्यापक, गाइनिकोलोजी विभाग), डा. रोहित शर्मा (पशु चिकित्साधिकारी जसाई), पशु औषिधियोजक पुनीत, पूजा, वंदना व कमल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0