डीएवी भड़ोली स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन, बच्चों के संग झूमे विधायक संजय रतन व गोकुल बुटेल
डीएवी स्कूल भड़ोली में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम का आयोजन धूमधाम से किया गया।

रूहानी नरयाल । नादौन
डीएवी स्कूल भड़ोली में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय रतन तथा बतौर विशेष अतिथि गोकुल बुटेल प्रिंसिपल एडवाइजर मिनिस्ट्री हिमाचल प्रदेश इनोवेशन डिजिटल टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस उपस्थित हुए। इस दौरान प्रिंसिपल डीएवी अंबोटा नमित शर्मा , प्रिसिपल डीएवी सुन्दरनगर मोहित चुग और उनकी धर्मपत्नी राखी चुग, प्रिंसिपल डीएवी कांगू सुरेश कुमार शर्मा, वाइस चेयरमैन डॉक्टर ओपीसौंधी, मैडम गीतिका कपिला सीनियर सिविल जज कम एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, अनीता राणा, विकास धीमान डीएसपी ज्वालाजी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। वेलकम कमेटी द्वारा आए हुए विशेष अतिथिगणों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी, शाॅल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढी जिसमें विस्तार से विद्यालय में किए गए कार्यक्रमों और गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा हम ऋषि दयानंद की कथा को सुनते हैं, कहते है हम को प्यार से इंडिया वाले, मेरी माॅ प्यारी मां, चैन से हमको जीने दो जीने दो, नाच मेरी जान होके मगन तू, रॉकिंग शो, तारे गिन गिन मै तां जागा राता नू आदि मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्यातिथि संजय रत्न व गोकुल बुटेल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा- समय व अच्छे संस्कार एक गुणवान बालक का निर्माण करते हैं, बच्चों में बचपन से ही देश प्रेम, भाईचारे की भावना, ईश्वर भक्ति ,अनुशासन में रहना, ऐसे गुणों को विकसित करना चाहिए जिससे वे सभ्य नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड 2021-22 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें अर्पिता, तानिश ,अभिनंदन, कृष्णा, कशिश, नीतिका, रिद्धि, अर्चित, अथर्व, सारांश, वंशिका, प्राजंलि, साक्षी, अनीश, चक्षु, प्रियांशी, माही रहे।
वर्ष भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रियांशु, निशान्त, अक्षत, पर्व, नंदिनी, आराध्या राजपूत, आकर्षित, मन्नत ठाकुर सहित अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों तथा विशेष अतिथि गणों का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






