शिमला ग्रामीण के धरोगडा स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
शिमला जिला के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगडा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
शिमला जिला के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगडा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत प्रेमलाल वर्मा “अधीक्षक ग्रेड1”का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर अभिभावकों, बच्चों वह स्कूली अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह का प्रारंभ स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मातृ वंदना से किया गया। प्रधानाचार्य देवराज वर्मा ने मुख्य अतिथि के सम्मान में उन्हें शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भी भेट किया। मंच संचालन का दायित्व प्रवक्ता हिंदी सत्य प्रकाश मेहता को सोपा गया था। जिन्होंने बेहतरीन मंच संचालन का किरदार निभाते हुए उपस्थित अभिभावकों, बच्चों वह गणमान्य व्यक्तियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रवक्ता इतिहास धर्म प्रकाश वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की। केंद्रीय मुख्य शिक्षक ललित भंडारी ने मुख्य अतिथि वह उनके साथ आए मेहमानों,अभिभावकों का स्वागत किया। मंच पर विराजमान सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्कूली बच्चों द्वारा बैच पहनाकर कर व समृती चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेमराज भंडारी ने स्कूली बच्चों को तीन मंत्र देते हुए कहा कि बच्चों को श्रवण कुमार की तरह माता और पिता का सेवक बनना चाहिए।
रामचंद्र की तरह आज्ञाकारी पुत्र बनना चाहिए वह भक्त प्रहलाद की तरह गुरु सेवक बनना चाहिए। तभी युवा पीढ़ी का कल्याण संभव है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सरकार से आग्रह किया कि स्कूल में चल रहे हैं रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। क्योंकि अध्यापकों की कमी के चलते बच्चे दूसरे स्कूलों में पलायन कर रहे हैं। यही कारण है कि स्कूल में हर वर्ष बच्चों की संख्या घटती जा रही है। प्रधानाचार्य देवराज वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों, बच्चों व गण मान्य व्यक्तियों को अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण स्कूल का महत्वपूर्ण आयोजन होता है। बच्चों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। उनका कहना था कि जीवन निरंतर चलती हुई गाड़ी है हमें सदैव सकारात्मक प्रयत्नशील रहना चाहिए। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए देवराज वर्मा का कहना था कि बच्चे अपनी मूल्यवान ऊर्जा को यदि सही दिशा में लगाते हैं तो उन्हें शीर्ष पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को देखरेख पर कोई कसर न छोड़ें ताकि हमारे युवा पीढ़ी राह से ना भटके। मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को उनके वर्ष भर के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया। मंचसंचालक सत्य प्रकाश मेहता ने ग्राम पंचायत धरोगडा के भूतपूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा का शिक्षण संस्थान धरोगडा के लिए बेहतरीन योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया वहीं दूसरी ओर तेजराम शर्मा सेवानिवृत्ति सचिव डाक बोर्ड भारत सरकार को मरणोपरांत इस बात के लिए स्मरण किया गया कि उनके द्वारा शिक्षण संस्था में बेसहारा 6 उत्कृष्ट बच्चों को प्रतिवर्ष प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति आज भी जारी है। बताते चले कि इस पुनीत कार्य से क्षेत्र के गरीब बच्चों का मनोबल बढ़ा है तथा बेसहारा बच्चों को इस छात्रवृति मिलने से आर्थिक बदहाली का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उपस्थित जन मानस के मनोरंजन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त प्रधान ग्राम पंचायत खमेश कश्यप, उपप्रधान दलीप वर्मा, भूतपूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य केवल राज वर्मा, भूतपूर्व प्रधान हेमराज कपिला, भूतपूर्व उप प्रधान नीला दास वर्मा, चिरंजी लाल भंडारी, देवराज मेहता, कृष्ण लाल भंडारी, मनोज वर्मा, हितेश वर्मा वह अधीनस्थ पाठशालाओं के अध्यापक वर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बेहतर प्रबंधन वह आयोजकों के सराहनीय कार्यों के लिए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो ने प्रवक्ता अंग्रेजी हेमंत वर्मा, आईटी प्रवक्ता महेंद्र भंडारी, कलाध्यापक घनश्याम मेहता,वीरेंद्र वर्मा, रोशन भंडारी, अन्य अध्यापक गण व स्कूल प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की जो देखते ही बन रही थी।
What's Your Reaction?






