नादौन उच्च विद्यालय चौकाठ में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, मुख्यातिथि संजय रतन ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
उपमंडल नादौन के साथ सटे प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय चौकाठ में संयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक संजय रतन ने शिरकत की।

रूहानी नरयाल। नादौन
उपमंडल नादौन के साथ सटे प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय चौकाठ में संयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक संजय रतन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। इससे पूर्व स्कूल की मुख्य अध्यापिका सोनिया देवान ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी ,शाॅल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। मुख्य अध्यापिका ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें विस्तार से वर्ष भर विद्यालय में किए गए कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।मुख्यातिथि संजय रत्न ने अपने संबोधन में बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय व अच्छे संस्कार एक गुणवान बालक का निर्माण करते हैं, बच्चों में बचपन से ही देश प्रेम ,भाईचारे की भावना, ईश्वर भक्ति, अनुशासन में रहना, ऐसे गुणों को विकसित करना चाहिए जिससे वे सभ्य नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। संजय रतन ने उच्च विद्यालय में पांच नए कमरों के निर्माण तथा प्राथमिक स्कूल में एक नया कमरा बनाने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी तथा यहां स्टेज निर्माण के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






