राजल स्कूल में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजल में आज वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया

सुमन महाशा । कांगड़ा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजल में आज वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में एस एम सी प्रधान रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत राजल शकीन सिंह, स्कूल प्रिंसिपल मस्त राम, एस एम सी कमेटी के सदस्य तथा समस्त गांववासी मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






