आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा दुनिया के लिए मुसीबत 

भारत में डीपफेक एडिटेड फोटोज़ को लेकर कानून बनाने की बात हो रही है और जल्द ही इस पर कानून आ सकता है।

Jan 28, 2024 - 11:26
 0  225
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा दुनिया के लिए मुसीबत 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

भारत में डीपफेक एडिटेड फोटोज़ को लेकर कानून बनाने की बात हो रही है और जल्द ही इस पर कानून आ सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) धीरे-धीरे दुनिया के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश इससे परेशान हो रहे हैं। लेकिन इसका समाधान नहीं निकल रहा है। गत दिनों पहले भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हुआ था जो कि डीपफेक वीडियो था। डीपफेक वीडियो या फोटो एआई की मदद से तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है कि वे असली हैं या एडिटेड । डीपफेक का ताज़ा मामला अमेरिका में हुआ है। जहां मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का एक डीपफेक फोटो वायरल हुई है जिसके बाद डीपफेक को लेकर अमेरिका में कई बातें हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं टेलर स्विफ्ट की फर्जी तस्वीरों ने अमेरिका के नेताओं का ध्यान डीपफेक की ओर किया है। अमेरिका में इसे पूरी तरह से बैन करने और इसे तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0