जितना जरूरी पौधरोपण उतना ही जरूरी उनका संरक्षण : महेंद्र धर्माणी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहावान पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा रविवार को कोर्ट पंचायत में पौधारोपण किया गया ।

Aug 4, 2024 - 16:08
Aug 4, 2024 - 16:56
 0  189
जितना जरूरी पौधरोपण उतना ही जरूरी उनका संरक्षण : महेंद्र धर्माणी
जितना जरूरी पौधरोपण उतना ही जरूरी उनका संरक्षण : महेंद्र धर्माणी

सूरज चंदेल। स्वारघाट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहावान पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा रविवार को कोर्ट पंचायत में पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम में संस्था के सदस्य , कोर्ट ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, महिला मंडल सदस्य, युवा मंडल व एन एस एस के छात्र छात्रों ने सहभागी होकर औषधीय पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में मनसा राम सरक्षक सेवा भारती हिमाचल प्रदेश मुख्यातिथि रहे । उन्होंने ने कहा पौधों को लगाना जरूरी है पेड़ होंगे तभी जीवन संभव है । पर्यवरण को बचाने के लिये पौधरोपण जरूरी है । उन्होंने कहा कि एक पौधा ऐसा लगाना है जिसका सरक्षण पूरे जीवन करना है ये संकल्प लेना है ।

लेखराम वर्मा पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्तिथि रहे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमे जिमेदारी दी है कि हम सभी को एक एक पौधा लगाना है उसे पूरा करना हमारी जिमेदारी है ताकि वातावरण दूषित न हो । पौधा लगाने के साथ साथ उसका पोषण करना भी हमारी जिम्मेदारी है ।

संस्कार सोसायटी पिछले 10 वर्षों से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है । संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने बताया कि इस वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कार सोसायटी घुमारवीं उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सफल बनाएगी । उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाने तक ही काम समाप्त नही होता बल्कि उनकी देखभाल व रखरखाव बहुत जरूरी है जिसके लिए संस्था के लोग प्रतिवर्ष उन स्थानों पर पौधों की देखभाल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करती है । लोगों व युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना तथा समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सहभागी बनकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं इसका प्रयास संस्कार सोसायटी द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।

उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा घुमारवीं गैंस्ट चिट्टा अभियान चलाया हुआ है औऱ इस अभियान का हिसा बने ताकि समाज की आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

इससे पहले संस्था द्वारा टकरेड़ा, भराड़ी ,बाह, बाड़ी, घुमारवीं, लुहारवी, करंगोड़ा, पनोह और गाहर आदि स्थानों पर पौधरोपण कर चुकी है और हर वर्ष उन स्थानों पर जाकर पौधों को सुरक्षित करने का काम भी संस्था कर रही है । इस वर्ष संस्था छात्रों को भी पौधे वितरण करके "सेल्फी विद प्लांट्स" अभियान चलाएगी ।

 इस दौरान सेवानिवृत डीएसपी डॉ रविन्द्र ठाकुर,उपप्रधान पवन शर्मा , बेशरिया राम, अश्वनी कतना, अमर नाथ शर्मा, रतन लाल, नरेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, कृष्ण सिंह ठाकुर , हेमराज, वार्ड सदस्य रीना , महिला मंडल प्रधान लता , नरेशा धीमान पूर्व प्रधान, कैप्टन राम लाल आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0