नादौन में मिर्गी रोग रोकथाम अभियान के तहत एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों ने की मरीजों की जांच
मिर्गी रोग की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने न्यूरोलोजी विभाग एम्स की प्रोफेसर डा० ममता भूषण भारद्वाज की अगुवाई में नादौन अस्पताल में रोगियों तथा संभावित रोगियों की जांच की।

रूहानी नरयाल। नादौन
मिर्गी रोग की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने न्यूरोलोजी विभाग एम्स की प्रोफेसर डा० ममता भूषण भारद्वाज की अगुवाई में नादौन अस्पताल में रोगियों तथा संभावित रोगियों की जांच की। इस विशेष टीम में डी एम सी लुधियाना से प्रोफेसर डॉ गगन दीप सिंह सहित एम्स दिल्ली न्यूरोलोजी विभाग से विशेषज्ञ डा. मयंक शर्मा, डा. हेमंत तिवारी, डा० राहुल रंजन, तथा नवीन शुक्ला भी शामिल है। जानकारी देते हुए डॉ मयंक शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला हमीरपुर में कुल 226 रोगियों या संभावित रोगियों की पहचान आशा वर्कर ने घर घर जाकर लक्षणों के आधार पर की है। ऐसे ही रोगियों या संभावित रोगियों को इस शिविर में बुलाया गया है। जिला में 13 पीएचसी को चिन्हित किया गया है। रोगियों की पहचान करके उनका उपचार आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ईमैड्स नामक एक एप्प भी बनाई जा रही है। जिसके द्वारा आने वाले समय में स्थानीय डॉक्टर को भी प्राशक्षित किया जा सकेगा और रोगियों को उपचार उपलब्ध करवाने में भी आसानी होगी। डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि उनकी टीम स्थानीय चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण देने जा रही है कि ऐसे रोगियों का उपचार कैसे किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पीडित रोगियों की प्रत्येक माह फीडबैक ली जाएगी ताकि उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। इस संबंध में बीएमओ डा० के के शर्मा ने बताया कि नादौन में इस तरर का यह प्रथम शिविर लगा है। जिसमें एम्स दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मिर्गी रोकथाम के लिए यहां विशेष अभियान आरंभ किया है।
What's Your Reaction?






