धर्मशाला (दाड़ी) के ज्योतिषी डॉ राम शास्त्री रोहणी अवार्ड से सम्मानित

अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के  तत्वाधान में 71वें ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन पंडित राजीव शर्मा के द्वारा होटल रीजेंट पार्क गुजराल नगर जालंधर में आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश से लगभग 200 जयोतिषियों ने भाग लिया।

Dec 25, 2023 - 10:21
 0  369
धर्मशाला (दाड़ी) के ज्योतिषी डॉ राम शास्त्री रोहणी अवार्ड से सम्मानित
धर्मशाला (दाड़ी) के ज्योतिषी डॉ राम शास्त्री रोहणी अवार्ड से सम्मानित

मुनीश धीमान। धर्मशाला

अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के  तत्वाधान में 71वें ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन पंडित राजीव शर्मा के द्वारा होटल रीजेंट पार्क गुजराल नगर जालंधर में आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश से लगभग 200 जयोतिषियों ने भाग लिया। इस आयोजन में मुख्य तौर पर लाल किताब फेम जी डी वशिष्ठ, अजय भांबी, विपन शर्मा, अनिल वत्स तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  इस सम्मेलन में मुख्य रूप से धर्मशाला (दाड़ी ) के ज्योतिष डॉ राम शास्त्री को ज्योतिष में सराहनीय कार्य एवं रिसर्च करने पर एक्सीलेंस इन एस्ट्रोलॉजी एवं रोहणी अवार्ड तथा स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में और ज्यादा रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। 
आपको बता दें कि डॉ राम शास्त्री  रोजाना हिमाचल मीडिया समूह  द्वारा संचालित कार्यक्रम "रोजाना राशिफल" के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0