प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत किया जागरूकता शिविर का आयोजन

शनिवार को कृषि विभाग प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) हमीरपुर विकास खण्ड बिझड़ी द्वारा चकमोह में रैली जजरी, कूलवाल चकमोह दलचेड़ा पँचायत के किसानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Sep 28, 2024 - 16:08
 0  216
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत किया जागरूकता शिविर का आयोजन

अनिल कपलेश। बड़सर

शनिवार को कृषि विभाग प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) हमीरपुर विकास खण्ड बिझड़ी द्वारा चकमोह में रैली जजरी, कूलवाल चकमोह दलचेड़ा पँचायत के किसानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत किया गया। जिसमें सुभाष ढटवालिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। 

इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों में से एस एम एस बिझड़ी खुशबू राणा, प्रोजेक्ट अधिकारी डॉक्टर नितिन शर्मा, डिप्टी प्रोजेक्ट अधिकारी राजेश शर्मा ने किसानों को खेती करने के टिप्स दिए। साथ ही किसानों को तोरिया के बीज 500 ग्राम व 50 ग्राम पालक के बीज भी वितरित किए गए।

इस मौके पर सुभाष ढटवालिया ने भी लोगों को खुद के लिए खेती करने औऱ अपने बच्चों को भी खेती में जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से बजाय सैर करने के खेतों में काम करें तो सबको ताजी सब्जियां मिलती रहेंगी औऱ एक्सरसाइज भी हो जाया करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0