सिविल अस्पताल नादौन में आयुष्मान भव मेला का आयोजन, कई तरह के रोगियों का किया उपचार
सिविल हॉस्पिटल नादौन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बीएमओ नादौन डॉक्टर के के शर्मा ने किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सिविल हॉस्पिटल नादौन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बीएमओ नादौन डॉक्टर के के शर्मा ने किया। शर्मा ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य मेले का आयोजन 31 मार्च 2024 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह इस विशेष आयोजन का लाभ उठाएं। सोमवार को मेले के दौरान बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, नाक-कान व गला सहित चर्म रोग विशेषज्ञों ने आए हुए रोगियों का उपचार किया। इसके साथ ही आभा आईडी, मानसिक रोग विशेषज्ञ, सर्जरी, मेडिसिन, आदि के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।
इस मौक़े पर आयुष्मान कार्ड, एनसीडी क्लीनिक, टेली कंसल्टेशन आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। डॉक्टर के के शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा विशेष तौर पर इस मेले का आयोजन किया गया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ सुमित, डॉ सविता राणा, डॉ रोहित, सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा शम्मी कुमार, हर्ष शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






