गुरुद्वारा साहिब में धूम धाम से मनाई जाएगी बैसाखी
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब नादौन में 13 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब नादौन में 13 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहब नादौन के प्रभारी एवं हेड ग्रंथि बाबा को सिमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन होगा तथा दोपहर 2 बजे के करीब विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष अवसर पर बाहरी प्रदेशों से भी संगतें यहां पहुंच रही हैं।
What's Your Reaction?






