भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 195 नाम हैं। जिनमेंं 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व मुख्यमंत्री को भी टिकट दिया गया है। वहीं, 28 महिलाओं को भी मैदान में उतारा गया है। 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों ने पहली लिस्ट में जगह बनाई है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, केरल की 12, तेलंगाना की नौ, असम की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन, अरुणाचल की दो, गोवा की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान की एक, दमन और दीव की एक सीट शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मैदान में उतरेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से मैदान में उतारा गया है। यूपी की अमेठी सीट से फिर स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है। यूपी में विवादों के बावजूद लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी का टिकट दिया गया है। मथुरा से हेमामालिनी को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चहर, एटा से राजवीर सिंह, उन्नाव से साक्षी महराज, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे को टिकट दिया गया है। दिल्ली में भाजपा के पांच उम्मीदवारों में से चार नए उम्मीदवार हैं,जबकि मनोज तिवारी रिपीट हैं।
What's Your Reaction?






