जलाड़ी स्कूल में मनाया खंड स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला जलाड़ी में खंड स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला जलाड़ी में खंड स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। जिसमें खण्ड नादौन के विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने अपने अभिभावकों सहित आकर स्कूल में आयोजित गतिविधियों में भाग लिया। केन्द्र मुख्य शिक्षिका रजनीश बाला जसवाल ने इस दिवस की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस समाज को जागरूक करने व दिव्यांग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों को ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






