बीआर शर्मा ने बतौर नादौन के नए थाना प्रभारी के रूप में संभाला कार्यभार
नादौन के नए थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने बतौर थाना प्रभारी अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले की जांच पूर्ण करके शीघ्र इसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने पर बल दिया जाएगा, ताकि मामलों की पेंडेंसी ना रहे।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के नए थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने बतौर थाना प्रभारी अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले की जांच पूर्ण करके शीघ्र इसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने पर बल दिया जाएगा, ताकि मामलों की पेंडेंसी ना रहे। उनका कहना है कि थाना क्षेत्र नादौन को चिट्टा मुक्त करना तथा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही स्वच्छ और जवाब दे प्रशासन देना उनका दायित्व है तथा हर पीड़ित को न्याय दिलाना और उनकी बात सुनना भी प्राथमिकता रहेगी। शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। गौर हो कि शर्मा पुलिस विभाग में बहुत काबिल अधिकारियों में से एक हैं। चंबा के बहुत चर्चित मनोहर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए भी उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। बेहद संवेदनशील मामले को बतौर इंस्पेक्टर सफलतापूर्वक सुलझा कर उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था।
2011 में वह बतौर एस आई पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और 2012 से 2013 तक नादौन थाना में सेवाएं दे चुके हैं। 2018 में वह इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए। शर्मा जिला चंबा से यहां ट्रांसफर होकर आए हैं। जिला चंबा के अलावा वह जिला शिमला तथा ऊना जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शर्मा शिमला में विजिलेंस विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा तीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में भी रह चुके हैं। कांगड़ा के शाहपुर क्षेत्र के मूलनिवासी शर्मा धर्मशाला कॉलेज में पड़े हैं तथा उन्होंने वकालत भी की है।
What's Your Reaction?






