अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई बस, चालक- परिचालक सहित 34 सवारियां घायल
रविवार को हमीरपुर से वृंदावन जा रही एचआरटीसी की बस टियाला दि घट के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
रविवार को हमीरपुर से वृंदावन जा रही एचआरटीसी की बस टियाला दि घट के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में चालक- परिचालक सहित 34 लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल घायल सवारियों को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी राजेश मौके पर जाकर छानबीन में जुट गए हैं।
What's Your Reaction?






