द्वादश ज्योतिलिंग शिव धाम पन्याला में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण के नाम पर काटा केक
उपमंडल घुमारवीं के तहत कोठी पंचायत के अधीन द्वादश ज्योतिलिंग शिव धाम पन्याला में जन्माष्टमी के उपलक्षय पर शिव मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
अभिषेक सेठी। डंगार चौक
उपमंडल घुमारवीं के तहत कोठी पंचायत के अधीन द्वादश ज्योतिलिंग शिव धाम पन्याला में जन्माष्टमी के उपलक्षय पर शिव मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस दौरान पूरा मंदिर 'हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की' जयकारों से गूंज उठा। चारों ओर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के जयकारे लगें। द्वादश ज्योतिलिंग शिव धाम पन्याला रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठा। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही लोग कृष्ण-भक्ति में डूबे हुए थे।
द्वादश ज्योतिलिंग शिव धाम पन्याला में लड्डू गोपाल को विशेष मिठाइयों और पकवानों का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर में श्री कृष्ण और राधा की सुंदर झांकियों के भी लोगों को दर्शन करवाए गए। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नजर आए। मंदिर में भजन-कीर्तन के प्रोग्राम हो रहे थे। भक्त इन कार्यक्रमों का आनंद ले रहे थे और कृष्ण-भक्ति में डूबे हुए थे। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म पर लोगो द्वारा एक बड़ा केक काटा गया और सभी भगतो को प्रसाद ग्रहण करवाया गया।
What's Your Reaction?






