औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 19 जनवरी को होंगे कैंपस इंटरव्यू

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को टीवीएस प्लांट नीमराना के लिए जेंडरॉइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 100-100 आईटीआई तथा नॉन आईटीआई के खाली पदों को भरा जाएगा ।

Jan 14, 2024 - 13:05
 0  189
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 19 जनवरी को होंगे कैंपस इंटरव्यू

विशाल वर्मा । शाहपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को टीवीएस प्लांट नीमराना के लिए जेंडरॉइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए साक्षात्कार के माध्यम से 100-100 आईटीआई तथा नॉन आईटीआई के खाली पदों को भरा जाएगा । आने वाली 19 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से टीवीएस प्लांट नीमराना के लिए जेंडरॉइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं l 

इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने आईटीआई किसी भी व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो l तथा जिन अभ्यर्थियों ने दसवीं पास की है उनके लिए भी इस कंपनी में जाने का सुनहरा अवसर है l

जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रिंसिपल चैन सिंह राणा ने बताया कि 19 जनवरी को टीवीएस प्लांट नीमराना के लिए जेंडरॉइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है l कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो l उन्होंने बताया 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को ₹16,500 महीना सीटीसी तथा दसवीं पास अभ्यार्थियों के लिए ₹15,000 सीटीसी मिलेगा l इसके अतिरिक्त कंपनी में यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, शुरू के 7 दिन रहना कंपनी का, एक टाइम की चाय, खाना, स्नैक्स , कैंटीन फैसिलिटी तथा बोनस का प्रावधान रहेगा l 

उधर आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप चौधरी जी ने बताया कि इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2021 से 2023 तक हो (एससीवीटी - एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते है l कंपनी के प्रभारी ने बताया कि कंपनी टीवीएस कंपनी के पार्ट का कार्य करती है l उन्होंने बताया कि रिक्त खाली आईटीआई के तथा नॉन आईटीआई के 100-100 पद भरे जाएंगे l उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थी अपने साथ फूली वैक्सीनेटर दो डोज का प्रूफ, मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा हुआ, दसवीं की सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट, अपना आईडी प्रूफ, 5 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आए l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0