नादौन कॉलेज में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ ने किया कार्यशाला का आयोजन

सोमवार को सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Feb 19, 2024 - 22:17
 0  216
नादौन कॉलेज में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ ने किया कार्यशाला का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

सोमवार को सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीए एवं बी बी ए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के डॉक्टर रवि कौशल व इंजीनियर रोहित कुमार ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी एवं प्रबंधन के विषय के ऊपर जानकारी प्रदान की तथा रोजगार उन्मुख एवं उच्चतर शिक्षा के विषयों  के बारे में बारिकियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग के समन्वयक प्रो रविकांत ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो सवीन पुरी, प्रो परविंदर मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम ने विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख एवं उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0