राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में समारोह का आयोजन 

राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Jan 25, 2024 - 21:04
 0  261
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में समारोह का आयोजन 

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी छात्रों, कोटला बूथ के नवीन मतदाताओं स्टाफ और एस एम सी के सदस्यों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मतदान के महत्त्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बी एल ओ सरला देवी ने क्षेत्र के नवीन मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए। विद्यालय के चुनावी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी देशराज शर्मा ने नवीन मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर छात्रों के मतदान के महत्त्व को के एक बहुभाषी गीत के माध्यम से समझाया। साथ ही हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस भी विद्यालय में मनाया गया। जिसमें प्रदेश के इतिहास और संस्कृति के विषय में संस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने छात्रों व उपस्थित लोगों के जानकारी दी। छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को जाना। इस अवसर पर बच्चों के दोनों विषयों पर आधारित पोस्टर निर्माण और निबन्ध लेखन में भी भाग लिया। कला शिक्षिका सरोज बाला, हिंदी शिक्षिका चंद्रकला शर्मा और अंग्रेजी अध्यापिका अनिता देवी ने उनका मूल्यांकन भी किया। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका दीक्षा भारती ने बताया कि इस समारोह में विद्यालय के गतवर्ष की दशमी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। अंत में गणित शिक्षक रविन्द्र चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0