बद्दी अग्निकांड की जांच में जुटी केंद्रीय फोरेंसिक टीम, फैक्ट्री के अंदर व बाहर से जुटाए सैंपल

बद्दी में परफ्यूम निर्माता उद्योग में हुए भीष्ण अग्रिकांड के कारणों की पड़ताल के लिए सेंट्रल फोरेंसिंक साइंस लैब चंडीगढ़ की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।

Feb 7, 2024 - 11:51
 0  882
बद्दी अग्निकांड की जांच में जुटी केंद्रीय फोरेंसिक टीम, फैक्ट्री के अंदर व बाहर से जुटाए सैंपल

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल

बद्दी में परफ्यूम निर्माता उद्योग में हुए भीष्ण अग्रिकांड के कारणों की पड़ताल के लिए सेंट्रल फोरेंसिंक साइंस लैब चंडीगढ़ की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को झाड़माजरी पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। सीएफएसएल ने इस दौरान कई सैंपल एकत्रित किए और एनडीआरएफ व एसआईटी से भी छानबीन के दौरान की कुछ अहम जानकारियां हासिल की। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने करीब पांच घंटे फैक्टरी के भीतर व बाहर छानबीन की और सैंपल जुटाए ।

इसके अलावा पुलिस जिला प्रशासन ने भी जांच तेज करते हुए घटनास्थल से अलग से सैंपल लिए है। एसपी बद्दी की अगवाई में पुलिस अधिकारियों ने कंपनी के गोदाम को भी खंगाला है साथ ही राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छानबीन को आगे बढ़ाया है। पुलिस इस अग्रिकांड के मामले में हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। बतातें चलें कि इस हादसे में पांच कामगारों की मौत हो चुकी है,जिनमें से एक की शिनाख्त नहीं हुई है, जबकि पांच कामगार अभी भी लापता हैं।

इस हादसे में 29 कामगार घायल हुए है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल फोरेंसिंक साइंस लैब चंड़ीगढ़ के विशेषज्ञों ने मंगलवार सुबह घटनास्थल पर मोर्चा संभाला और भीष्ण अग्रिकांड के कारणों की पड़ताल की , फोरेंसिक विशेषज्ञों ने स्टोर एरिया सहित फैक्टरी के भीतर व बाहर से दर्जनों सैंपल जांच के लिए जुटाए है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0