चम्बा के बल्लेबाजों ने एक तरफ़ा मुकाबला कर मैच जीत लिया
चंबा ने मंडी को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सुकृत शर्मा ने नाबाद 112 रन बनाए।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में शनिवार को अंतर जिला अंडर 23 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबला चंबा तथा मंडी के मध्य हुआ। जिसमें चंबा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मंडी को आठ विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पूर्व चंबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जिसमे मंडी की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाए। जिसमें लोकेश चौहान ने 52, चिराग ने 52, मेहुल ने 46, अंकुश ने 39 रन बनाए जबकि अक्षित 38 रनों पर नाबाद रहे। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल शर्मा, प्रशांत तथा सुकृत ने दो दो विकेट लिए जबकि ऋषभ चारक ने एक विकेट लिया। जीत के लिए 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबा की टीम ने 47.3 ओवर में दो विकेट पर 272 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सुकृत शर्मा ने नाबाद 112 रन तथा अभिषेक ठाकुर ने नाबाद 56 रनों का योगदान दिया। जबकि कार्तिक मेहरा ने 70 रन बनाए। मंडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवेन तथा संदीप ने एक एक विकेट हासिल किया। अंत में चंबा की टीम ने मंडी को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
What's Your Reaction?






