धर्मार्थ सर्वहित एवं रोगी सेवा सभा ने आपदा राहत कोष में चेक किया भेंट
शुक्रवार को धर्मार्थ सर्वहित एवं रोगी सेवा सभा भोटा के सदस्यों ने आपदा राहत कोष में 3 लाख रुपए का चेक विधायक इंदर दत्त लखनपाल के समक्ष भेंट किया।

अनिल कपलेश । बड़सर
शुक्रवार को धर्मार्थ सर्वहित एवं रोगी सेवा सभा भोटा के सदस्यों ने आपदा राहत कोष 2023 के लिए 3 लाख रुपये का चेक विधायक इंदर दत्त लखनपाल के समक्ष भेंट किया। इस पुनीत कार्य के लिए विधायक ने सभा का आभार वयक्त किया है।
What's Your Reaction?






