मुख्यमंत्री ने मनसाई, चोड़ू व बलडूहक की सड़कों के निर्माण के लिए मंजूर की राशि
नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने व हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करने के लिए मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण पर 80 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च करें की घोषणा की है ।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने व हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करने के लिए मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण पर 80 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च करें की घोषणा की है । उन्होंने यह राशि मनसाई, बलडूहक और चोडू में नई सड़कें बनाने और पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत की है। इन सड़कों के बनने और मरम्मत कार्य से विकास को और गति मिलेगी।
मनसाई पंचायत के गांव मनसाई में कुलदीप चंद के घर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर साढ़े 12 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। मनसाई पंचायत में गांव धनोआ के लिंक रोड के सुदृढ़ीकरण पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बलडूहक पंचायत में कुहार से बलडूहक तक नए लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 8 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। चोडू पंचायत में कुहार से बाबे दी कुटिया कुहल-बातल-चोडू तक नई सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इन सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण का कार्य अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा है। यह सूचना मिलने के बाद बलडूहक, चोडू निवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बलडूहक के पूर्व प्रधान पिरथी चंद, गुलशन राणा, रणजीत सिंह, आशीष कुमार, कैप्टन जगदीश चंद, डॉ. पूर्ण, भवानी सिंह, चोडू पंचायत के उपप्रधान विकास बलौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. जयप्रेम बलौरिया, बिटटू इत्यादि ने नई सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है।
What's Your Reaction?






