मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के साथ किया सीधा संवाद

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने होटल पीटर हाफ शिमला में दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

Feb 11, 2024 - 17:04
 0  450
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के साथ किया सीधा संवाद

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने होटल पीटर हाफ शिमला में दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों ने संवाद के दौरान विभिन्न मांगों तथा विचारों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद के दौरान कहा कि प्रति लीटर दूध खरीदी पर ₹6 की बढ़ोतरी जैसी योजना से हजारों दुग्ध उत्पादकों को लाभ हो रहा है। सरकार दुग्ध उत्पादकों की भलाई के लिए अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करेगी। दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम की दिशा में भी प्रयास माना जा रहा है।

बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान, बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए आने वाला बजट एक नई दिशा तय करेगा जिसका सभी को इंतजार है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, सचिव पशुपालन राकेश कंवर, निदेशक पशुपालन प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव कुमार, जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी, दुग्ध प्रसंग, दुग्ध उत्पादक संघ व गोसदनों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0