मुख्यमंत्री के आदेशों का किया पालन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वॉल्वो बस में जम्मू रवाना किए जूडो खिलाड़ी

नादौन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जम्मू जा रहे जूडो खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री के

Nov 14, 2023 - 20:07
 0  225
मुख्यमंत्री के आदेशों का किया पालन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वॉल्वो बस में जम्मू रवाना किए जूडो खिलाड़ी

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जम्मू जा रहे जूडो खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री के आदेश पर वोल्वो बस में विशेष तौर पर भेजा गया। एचआरटीसी के निदेशक मोंटी संधू ने सोमवार रात को 11:00 बजे नादौन बस अड्डा पर इन बच्चों को शुभकामनाएं देकर जम्मू जा रही वोल्वो बस में बिठाया। मोंटी संधू ने बताया कि जैसे ही इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की बात मुख्यमंत्री के ध्यान में लाई गई वैसे ही उन्होंने तुरंत आदेश देते हुए कहा कि बच्चों को वोल्वो बस में भेजा जाए। 
संधू ने बताया कि अक्सर स्कूली बच्चों को सामान्य बसों में ही सफर करना पड़ता है। परंतु मुख्यमंत्री के इन आदेशों से बच्चों व स्टाफ सहित है अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त जिताया है। वही शारीरिक शिक्षक संजीव कौशल ने बताया कि सैरा स्कूल में अंडर 14 जूडो खिलाड़ियों का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिवर गत सात दिन तक चलता रहा। समापन के बाद 14 खिलाड़ियों का यह दल जम्मू में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। दल को करवाना करने के लिए एचआरटीसी के निदेशक मोंटी संधू विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित किया। 
स्कूल के प्रधानाचार्य बी एल कौशल, शिवर प्रभारी संजीव कौशल, शारीरिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, संघ के नादौन इकाई प्रधान नरेश शर्मा, कोच ज्योत्सना, अमित शर्मा, सीमा जोगेंद्र ने बच्चों को रवाना करते हुए वोल्वो बस की सुविधा बच्चों को देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0