चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने जसौर स्कूल में मनाया बाल दिवस
चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय उच्च पाठशाला जसौर मे आज बाल दिवस क़ा आयोजन चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट काँगड़ा द्वारा किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा ने राजकीय उच्च पाठशाला जसौर मे आज बाल दिवस क़ा आयोजन चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट काँगड़ा द्वारा किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य मे चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बच्चों को बाल दिवस क़ी शुभ कामनायें दी ब उनके उज्जवल भविष्य क़ी कामना के साथ बाल दिवस मनाये जाने का अर्थ समझाया, उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन toll free नंबर 1098 एवं बिभिन गतिबिधियों की जानकारी प्रदान क़ी, जिसमें बच्चों को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक किया बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा,अस्तित्व, सशक्तिकरण, लेंगिक समानता, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया के नुकसान ब सुरक्षित ब असुरखित सपर्श के बारें में फर्क समझाया। इसके साथ ही बच्चों को किसी भी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ब किसी तरह की कोई बस्तु या गिफ्ट को न लेने की सलाह दी।
बच्चों को बाल अधिकारों एवं पोक्सो अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को जहाँ FIR की प्रक्रिया समझाई बहीं कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इसके. साथ ही बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य ब समूह नृत्य के साथ कई कविताओं एवं भाषण के माध्यम से खूब मनोरंजन किया। बाल दिवस समारोह मे बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियाँ काफ़ी मनमोहक रही।
इस अवसर पर स्कूल के मुख्यध्यापक ने आज के कार्यक्रम मे आये अतिथियों का भव्य स्वागत किया ब बात बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा हेतु अपनी बचनबद्धता जताई ब चाइल्ड हेल्पलाइन के दारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर स्कूल में होना चाहिए ताकि हर बच्चे को उनके अधिकारों का पता लग सके।
इस कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से कॉउंसलर बलदेव, केस वर्कर सतीश, बच्चों के अभिभावकों के अलावा लगभग 200 बच्चों ब अध्यापकों ने कार्यक्रम में भाग लिया ब चाइल्ड लाइन गतिबिधियों की जानकारी प्राप्त की।
What's Your Reaction?






