जिला हमीरपुर के स्कूल बड़ा में नशे की बुरी आदत के संदर्भ में बच्चों को किया जागरूक
दुर्गा सिंह स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा जिला हमीरपुर में मंगलवार को नशा निवारण समिति के सौजन्य से युवा वर्ग में बढ़ती सामाजिक बुराई व नशे की बुरी आदत के संदर्भ में बच्चों को जागरूक किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
दुर्गा सिंह स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा जिला हमीरपुर में मंगलवार को नशा निवारण समिति के सौजन्य से युवा वर्ग में बढ़ती सामाजिक बुराई व नशे की बुरी आदत के संदर्भ में बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अंजना कोंडल ने की। वहीं प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग को नशों से दूर रहना चाहिए। युवा वर्ग में बढ़ती नशे की आदत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। वहीं नशा निवारण समिति के प्रभारी वंदना शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का नशे तथा एनर्जेटिक ड्रिंक न लेने की सलाह दी। वहीं बच्चों को अच्छी संगति व अपने अंदर अच्छी आदतें विकसित करने तथा अपनी आंतरिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की सलाह दी तथा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन व पेंटिंग के माध्यम से इस जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता दिखाई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि समाज को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रखने का संदेश देने के लिए स्थानीय गांव बड़ा व आसपास के क्षेत्र में एक जागरूकता रैली भी निकल गई। जिसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य अंजना कोंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर वीर सिंह, सुशील पठानिया, राजेंद्र, मनोज कुमार, सुपिंदर, मुकेश, अरुण, सुनीता, शशि, कल्पना, सपना, रेखा, सुमन सहित अन्य अध्यापक व गणमन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






