सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर और चंबा के बीच कांटे की टक्कर
सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान नादौन क्रिकेट स्टेडियम में बिलासपुर और चंबा के मध्य तीन दिवसीय मुकाबला आरंभ हुआ।

रूहानी नरयाल। नादौन
सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान नादौन क्रिकेट स्टेडियम में बिलासपुर और चंबा के मध्य तीन दिवसीय मुकाबला आरंभ हुआ। चंबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बिलासपुर की टीम ने प्रथम दिवस का खेल समाप्त होने तक 81 ओवर में पांच विकेट पर 375 रन बनाएं, जिसमें पारस परिहार ने शानदार 121 रन तथा दिग्विजय सिंह है नवाज 124 रनों का योगदान दिया। अर्णव भारद्वाज ने 34 आर्यावर्त ने 32 रन बनाए जबकि प्रशांत नाबाद 53 रन पर अभी खेल रहे हैं। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए टिंपक ने तीन, सुकृत शिभ ने एक-एक विकेट हासिल किया।
What's Your Reaction?






