मुख्यमंत्री के पास दुखड़ा लेकर पहुंचे करुणा मूलक परिवार
शुक्रवार को करुणामूलक परिवार अपना दुखड़ा लेकर मुख्यमंत्री के आवास ओकओवर पहुंचे।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शुक्रवार को करुणामूलक परिवार अपना दुखड़ा लेकर मुख्यमंत्री के आवास ओकओवर पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में जिसमे राज्य मीडिया प्रभारी गगन कुमार सभी जिलों के प्रधान व सैकड़ो की संख्या में करुणामूलक आश्रित और विधवा महिलाएं ओक ओबर अपनी हक की आवाज को मुख्यमंत्री के समक्ष पहुचाने पहुंची।
बता दें कि काफी लंबा संघर्ष इन परिवारों द्वारा किया जा रहा है और 25 से 30 सालों से यह नौकरी का इंतजार कर रहे हैं ! और उस हक की आवाज को बो मुख्यमंत्री ब करुणा मूलक सब कमेटी के समक्ष रख रहे हैं की मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें वन टाइम सेटलमेंट सभी परिवारों को एक साथ दी जाए । ओर विधानसभा चुनाबो के समय किए गए वादे को पूरा करे सरकार ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार कल की कैबिनेट में करुणा मूलक परिवारों का एजेंडा कैबिनेट मे लाएं और इस एजेंडे पर चर्चा करके सरकार करुणा मूलक परिवार के हित में फैसला लेकर सभी परिवारों को एक साथ वन टाइम सेटलमेंट देकर राहत प्रदान करें ।
ताकि लंबे समय से जो आश्रित नौकरी का इंतजार कर रहे हैं उनको नौकरी मिल पाए ।
मुख्य मांगें:-
1) कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए जिसमें 62500 एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को खत्म किया जाए !और आय सीमा को 2.50 लाख से ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए ।
2) वित विभाग के द्वारा रेजेक्टेड केसों को कंसिडेर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए| और रेजेक्टेड केसों को दोवारा कंसिडेर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए।
3) 5% कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए ब जिन विभागों बोडो निगमो और यूनिवर्सिटी में खाली पोस्टें नही है उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नोकरियाँ दी जाए।
4) योग्यता के अनुसार सभी श्रेणियों (Technical+ non Techanical) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए ताकि एक पद पर बोझ न पड़े ।
What's Your Reaction?






