नादौन कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नादौन में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली , निबंध, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

रूहानी नरयाल। नादौन
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नादौन में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली , निबंध, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। उक्त प्रतियोगिताओं का विषय सड़क सुरक्षा था जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लियाl रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, शीतल एवं रुचिका द्वितीय स्थान नैनसा ,अक्षिता तथा तृतीय स्थान अंशिका और स्वाती ने प्राप्त किया । इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान द्वितीय स्थान पर दो प्रतिभागी श्वेता और पायल तथा तृतीय स्थान पर भी दो प्रतिभागी रुचिका एवं अंशिका रहे। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वाती ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पायल शर्मा और तृतीय पुरस्कार में दो प्रतिभागी रजत और स्मृति रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल गौतम ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का उचित पालन एवम् उनका निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में रंगोली प्रतियोगिता में प्रो सुदेश जमवाल, प्रो सीमा शर्मा एवम् प्रो वैष्णो तथा पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतोयोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो माला शर्मा, प्रो यशपाल एवम् प्रो नवीन शर्मा ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम की सफल संचालन में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो कल्पना चड्ढा, प्रो नीतिका एवम् उक्त प्रतियोगिता में रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक प्रो योगेश कोंडल, प्रो अशोक, प्रो रजनी चौधरी, प्रो इति शर्मा, प्रो परविंदर आदि ने कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया।
What's Your Reaction?






