बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशिओं ने किया चुनाव के लिए आवेदन
जिला महासचिव पवन कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बिगत चुनावों के मद्देनजर बड़सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन करने को कहा था।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बिगत चुनावों के मद्देनजर बड़सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन करने को कहा था। कालिया ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष काँग्रेस संजय शर्मा के पास क्षेत्र के लगभग अठारह नेताओं ने आवेदन किया है। जिनमें निम्नलिखित मनजीत सिंह डोगरा, कृष्ण चौधरी, सुभाष ढटवालिया, कमल पठानियाँ, राजेश बन्याल, डैनी जस्वाल, विपन ढटवालिया, नरेश लखनपाल, रूबल ठाकुर, पवन शर्मा, दीपक शर्मा, संजय शर्मा, कुलवंत पठानियाँ, रमा शंकर, विशाल शर्मा, सुनील कुमार, शर्मिला पटियाल, बलबीर जस्वाल आदि ने आवेदन किया है।
ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रभारी बड़सर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी से जांच करवाकर किसी को भी अस्विकार न कर इन सबके अठारह के अठारह आवेदनकर्ताओं को पार्टी हाईकमान के पास भेज दिए हैं। ताकि पार्टी हाईकमान ही इस पर सर्वे करवाकर उचित नेता को चिन्हित कर यहां से जल्दी ही प्रत्याशी घोषित कर सकें। जो बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी काँग्रेस कार्यकर्त्तों को सर्वमान्य हो।
कालिया ने बताया कि निम्नलिखित आवेदनकर्ताओं ने बिझड़ी बैठक में प्रभारी कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी व ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमन भारती, प्रभारी जिला महासचिव राजेश आनंद के सामने एक स्वर में कहा था कि हममें से जिस किसी को भी पार्टी हाईकमान प्रत्याशी बनाएगी हम सब एकजुट होकर उसका साथ देंगे और उसे जीता कर विधानसभा शिमला भेजकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हाथ मजबूत करेंगे।
What's Your Reaction?






