बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के गठन पर कांग्रेस नेता सुभाष ढटवलिया ने जताया मुख्यमंत्री का आभार: पवन कालिया

उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ न्यास के गठन पर काँग्रेस पार्टी के काँग्रेस नेता सुभाष ढटवलिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का ट्रस्ट के गठन के लिए स्वागत किया है।

Nov 23, 2024 - 19:09
 0  603
बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के गठन पर कांग्रेस नेता सुभाष ढटवलिया ने जताया मुख्यमंत्री का आभार: पवन कालिया

अनिल कपलेश। बड़सर

उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ न्यास के गठन पर काँग्रेस पार्टी के काँग्रेस नेता सुभाष ढटवलिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का ट्रस्ट के गठन के लिए स्वागत किया है।

 काँग्रेस पार्टी के नेता सुभाष ढटवलिया ने बताया कि बाबा बालक नाथ ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देकर लोगों की माँग को पूरा किया गया है। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। कालिया ने बताया कि सुभाष ढटवालिया के अलावा काँग्रेस के पुराने कार्यकर्ता अरविंद कौर राणी, पवन कुमार कालिया, नरेश लखनपाल, विपन ढटवालिया, डैनी जसवाल, निक्का राम, कैप्टन सुरिंदर सोनी, कैप्टन पुरषोत्तम, हरि कृष्ण, रोशन चौधरी, सतीश सोनी, राकेश रत्न सहित काँग्रेस पार्टी के विशिष्ट जनों को ट्रस्ट में स्थान दिए गया है। जिसके लिए सभी ट्रस्टी बधाई के पात्र हैं।

कालिया के अनुसार 12 गैर सरकारी औऱ 13 गैर सरकारी व 19 स्पेशल इनवाईटी सदस्य बनाकर ट्रस्ट में कई लोगों को स्थान दिया गया है। काँग्रेस पार्टी के नेता सुभाष ढटवालिया ने ट्रस्ट में नई नियुक्तियों पर सभी ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी है तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी आभार प्रकट किया है। कालिया ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत को भी ट्रस्ट में शामिल किया गया है। जो लंबे समय से ट्रस्ट में शामिल नहीं रहे हैं। महंत की नियुक्ति के लिए भी बाबा जी के सभी श्रद्धालुओं ने सरकार का आभार प्रकट किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0