नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में दोबारा होगी मतगणना

विकासखंड नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में प्रधान पद के लिए चुनावों में पड़े मतों की मतगणना दोबारा होगी।

Feb 19, 2024 - 21:58
 0  162
नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में दोबारा होगी मतगणना

रूहानी नरयाल। नादौन

विकासखंड नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में प्रधान पद के लिए चुनावों में पड़े मतों की मतगणना दोबारा होगी। इन चुनावों में प्रधान पद के लिए दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार अजय कुमार निवासी गांव घलूं की याचिका पर एसडीएम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। इन आदेशों के बाद खंड विकास अधिकारी ने  उम्मीदवारों को मंगलवार 20 फरवरी तक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया 22 फरवरी को  सुबह 8 बजे मिनी सचिवालय के पांचवें तल पर पूर्ण की जाएगी। पंचायती चुनावों में कोटला चिल्लियां पंचायत से मतगणना के आधार पर विजय शर्मा को प्रधान पद का विजेता घोषित किया गया था। इस संबंध में पुष्टि करते हुए बीडीओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को कोटला चिल्लियां पंचायत प्रधान पद के लिए पड़े मतों की मतगणना दोबारा करने के आदेश प्राप्त हुए हैं जिसके लिए आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0