3 अक्तूबर से रामलीला के लिए सजेगा दाड़ी मेला ग्राउंड

धर्मशाला के अंतर्गत राम लीला एवं दशहरा कमेटी, दाड़ी मेला ग्राउंड स्थित राम लीला कमेटी मंच पर 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक रामलीला का मंचन करेंगे।

Sep 2, 2024 - 17:22
 0  405
3 अक्तूबर से रामलीला के लिए सजेगा दाड़ी मेला ग्राउंड

पवन मेहरा। धर्मशाला

धर्मशाला के अंतर्गत राम लीला एवं दशहरा कमेटी, दाड़ी मेला ग्राउंड स्थित राम लीला कमेटी मंच पर 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक रामलीला का मंचन करेंगे। इस दौरान श्री राम लीला का आयोजन 3 अक्टूबर को हवन - पूजन के बाद शुरु होकर 12 अक्तूबर तक किया जाएगा। इस दौरान सीता - स्वयंवर , ओशक वाटिका और लंका दहन आदि विशेष आकर्षण रहेंगे। अंत में इसी मैदान में कमेटी द्वारा दशहरे का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है।

इस बारे में कमेटी प्रधान गौरव ने बताया कि रामलीला में जो भी डांस या भजन वाले व सांस्कृतिक गाने गाना चाहते हैं, वह एक दिन पहले कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0