नए साल में डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट से कहा अलविदा 

डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी

Jan 1, 2024 - 11:21
Jan 1, 2024 - 11:29
 0  315
नए साल  में  डेविड वार्नर ने वनडे  क्रिकेट  से कहा  अलविदा 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 
डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अपने विदाई टेस्ट मैच से दो दिन पहले यह फैसला सुनाया. डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान पहले ही कर दिया था। अब उन्होंने कहा कि टेस्ट के साथ उसी दिन वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।  हालाँकि ये खबर वार्नर के फैंस को काफी  हैरान करने वाली है। वॉर्नर ने यह भी कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टॉप आर्डर  बल्लेबाज की जरूरत होगी, तो वह रिटायरमेंट से से वापस आ जाएंगे।   वार्नर ने कहा कि इस साल भारत में विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी और यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में उन्होंने पहले भी सोचा था।  वॉर्नर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। '' वॉर्नर दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 2015 में घरेलू मैदान पर और फिर 2023 में भारत में खिताब जीता था।  2015 में जब माइकल क्लार्क की कप्तानी में मेलबर्न में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतकर  ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप अपने नाम किया था, तब वॉर्नर टीम के सदस्य थे।   2023 विश्व कप में उन्होंने 11 मैचों में 48.63 की औसत और 108.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में  अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0