50 वर्षीय महिला का घर से कुछ दूरी पर मिला शव, इलाके में सनसनी का माहौल  

जिला कांगड़ा के अंतर्गत भवारना में हत्या का मामला सामने आया है।

Apr 19, 2024 - 15:04
 0  243
50 वर्षीय महिला का घर से कुछ दूरी पर मिला शव, इलाके में सनसनी का माहौल  

जिला कांगड़ा के अंतर्गत भवारना में हत्या का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार ग्राम पंचायत गदियाड़ा के वार्ड 2 के टीका नलोट की 50 वर्षीय महिला की देर रात संदिग्ध हालत में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार, महिला की गला रेतकर हत्या की गई है, जिसके पुलिस को घटनास्थल से सबूत भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने भी अपने बयान में महिला के गले में काटने के निशान का जिक्र किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुसुम नाम की यह महिला घर से पालमपुर के लिए निकली थी। लेकिन जब यह घर वापिस नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। लेकिन इस सर्च ऑपरेशन के दौरान देर रात करीब 10 बजे घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर सडक़ की पुलिया के नीचे महिला का शव बरामद हुआ। 
परिजनों के अनुसार, महिला की हत्या हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतका के पति कल्याण चंद ने पुलिस से मामले की जांच और दोषियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0