बड़सर में मनाई राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्य तिथि बड़सर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई।

अनिल कपलेश। बड़सर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्य तिथि बड़सर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, उषा लखनपाल और क्षेत्र के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश केे प्रति उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए सत्य, अहिंसा और मानवता के सिद्धांत के बल पर देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत तथा मानवीय मूल्य कई दशकों से पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और आज भी प्रासंगिक हैं। विधायक ने सभी लोगों से महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया।
What's Your Reaction?






