पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन शिमला जिले के चुनाव कालीबाड़ी हाल मे आयोजित करने का निर्णय: मदन शर्मा
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन शिमला जिला के त्रिवार्षिक चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हाल में दिनांक 10 मार्च 2025 को11:00 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन शिमला जिला के त्रिवार्षिक चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हाल में दिनांक 10 मार्च 2025 को11:00 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संयोजक चुनाव प्रबंधन समिति एवं शिमला शहरी इकाई के प्रधान मदन शर्मा का कहना है कि शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों के प्रधान व महासचिवो के परामर्श के बाद यह चुनाव की तिथि घोषित की गई है।
उन्होंने सभी ब्लॉकों के प्रधान गणो से निवेदन किया है कि डेलीगेट की सूची शुल्क सहित चुनाव अधिकारी को 11:00 बजे तक उपरोक्त तिथि को मध्य नजर रखते हुए जमा करवा दें। सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव भूपराम वर्मा का कहना है कि इस दिन जिला शिमला के सभी खंडों के डेलिगेट्स वह प्रतिनिधि शिमला के कालीबाड़ी हाल में भढ चढ़कर भाग लेंगे। वर्मा का कहना है कि इस बात का भी प्रयास किया जाएगा कि जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की एक सशक्त टीम उभर कर सामने आए।
What's Your Reaction?






