दीनदयाल समिति ने सरस्वती विद्या मंदिर में कमरे का करवाया निर्माण 

दीनदयाल अंतोदय समिति बड़सर ने सोमवार को डॉ. राकेश शर्मा बबली की याद में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चविद्यालय गारली में एक कमरे का निर्माण कर विद्यालय को समर्पित किया।

Nov 27, 2023 - 15:40
 0  288
 दीनदयाल समिति ने सरस्वती विद्या मंदिर में कमरे का करवाया निर्माण 
 दीनदयाल समिति ने सरस्वती विद्या मंदिर में कमरे का करवाया निर्माण 

अनिल कपलेश। बड़सर

दीनदयाल अंतोदय समिति बड़सर ने सोमवार को डॉ. राकेश शर्मा बबली की याद में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चविद्यालय गारली में एक कमरे का निर्माण कर विद्यालय को समर्पित किया। कमरे के निर्माण में सिविल मंत्रा कंपनी के संस्थापक व समिति महामंत्री राज कुमार का पूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर मुख्यातिथि गुरु वंशीधर शर्मा और राजकुमार शर्मा रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ राकेश शर्मा बबली के सपनो को साकार करने के लिए एक सार्थक कदम है।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0