पटवारी-कानूनगो संघ की मांग के विरोध में नादौन में उपायुक्त कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
उपायुक्त कर्मचारी संघ इकाई नादौन द्वारा इकाई अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में भोजनावकाश के दौरान वैठक का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
उपायुक्त कर्मचारी संघ इकाई नादौन द्वारा इकाई अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में भोजनावकाश के दौरान वैठक का आयोजन किया गया। नादौन में आयोजित इस बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि यदि पटवारी-कानूनगो हमारे हिस्से के 20 प्रतिशत नायव तहसीलदार पदोन्नति कोटे को छिनने की अनावश्यक कोशिश में कामयाब होगें तो हम इसका कड़ा विरोध करेगें। सुशील कुमार ने कहा कि हमें सरकार पर पूर्ण विशवास है कि सरकार पटवारी कानूनगो संघ की इस अनावश्यक मांग को खारिज कर हमारा पदोन्नति का निर्धारित कोटा यथावत रखेगी।
What's Your Reaction?






