पंचायतों में विकास कार्य पड़े ठप्प, आम जनता हो रही परेशान

हमारे ब्लॉक बिझड़ी में मुख्य 6 पद पिछले 4 महीनों से खाली पड़े हैं और पंचायत के विकास कार्य ठप पड़े हैं। 

Apr 19, 2024 - 16:25
 0  441
पंचायतों में विकास कार्य पड़े ठप्प, आम जनता हो रही परेशान

अनिल कपलेश। बड़सर 

शुक्रवार को हमीरपुर में बीजेपी मीडिया प्रभारी विकास पटियाल, बीजेपी जिला सचिव श्याम सिंह ढटवालिया एवं बीजेपी युवा मोर्चा जिला हमीरपुर के उपाध्यक्ष कमलेश ढिल्लों, किसान मोर्चा प्रवक्ता जिला हमीरपुर रवि कानूगो, महामंत्री युवा मोर्चा मंडल बड़सर, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, ओबीसी मोर्चा महामंत्री गुरदेव सिंह, किसान मोर्चा सचिव अवतार सिंह, बीजेपी बड़सर मंडल के सचिव सोमदत्त शर्मा, जनक राज उपाध्यक्ष भाजयुमो बड़सर तथा सदस्य अविनाश शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि हमें बड़े शर्म के साथ यह कहना पड़ रहा है कि हमारे ब्लॉक बिझड़ी में मुख्य 6 पद पिछले 4 महीनों से खाली पड़े हैं और पंचायत के विकास कार्य ठप पड़े हैं। 
आम जनता को इसके बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  हम सब मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि बिझड़ी ब्लॉक ने क्या गुनाह किया है कि वहां पर कर्मचारी और अधिकारियों की कमी पाई जा रही है। मुख्यमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं जिसके चलते हमीरपुर जिले को नजरअंदाज कर रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता  रहा तो वह कैसे आम जनता के बीच में वोट मांगने आएंगे। 
इससे प्रतीत होता है कि वह हमीरपुर जिले के प्रति कितना दायित्व समझ रहे हैं तो जैसे कि आम जनता बोल रही है कि यह सुख की सरकार नहीं दुख की सरकार है। यह कथन सत्य का निर्देश दे रहा है यदि मुख्यमंत्री के अपने जिले में ही खंड का यह हाल है तो बाकी जिलों की क्या हालत होगी। उन्होंने पहले भी कोई कसर नहीं छोड़ी है बहुत से कार्यालय जो कि पिछली सरकार ने खोले थे उनको डी नोटिफाई भी किया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0