केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन परिसर में घुसा सीवरेज का गंदा पानी, बच्चों की हुई परेशानी
गुरुवार सुबह नादौन क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण एक बार फिर केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन परिसर में सीवरेज का गंदा पानी घुस गया। जिससे बच्चों को काफी परेशानी हुई।

रूहानी नरयाल, नादौन
गुरुवार सुबह नादौन क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण एक बार फिर केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन परिसर में सीवरेज का गंदा पानी घुस गया। जिससे बच्चों को काफी परेशानी हुई। इस गंदे पानी की दुर्गंध के कारण परिसर के आसपास खड़ा होना कठिन हो गया। अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय कोर्ट परिसर के निकट स्थित रेन बसेरा में अस्थाई तौर पर चलाए जा रहे स्कूल के प्राथमिक विंग में साथ लगती पुलिया व नाले में ओवर फ्लो होने के चलते गंदा पानी व कीचड़ भरा गया, जिससे बच्चों को आवाज ही में भारी कठिनाई हुई। इतना ही नहीं यहां आसपास काफी दुर्गंध भी फैल गई। लोगों ने बताया कि वर्षा होने पर यहां अक्सर यही हालत बन जाता है। ऐसे में कई बार तो स्कूल प्रशासन को यहां छुट्टी करनी पड़ती है। गौर हो कि आज तक केंद्रीय विद्यालय यहां किराए के दो भवनों में चलाया जा रहा है। हालांकि स्कूल का नया भवन परिसर बन चुका है परंतु अभी भी कुछ कार्य शेष है। इस बीच अभिभावकों ने नए भवन पर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा बच्चों को यहां शिफ्ट करने की मांग उठाई है। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य एचडी लखनपाल ने बताया कि शीघ्र ही बच्चों को नए भवन में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






