हमीरपुर के डाइट गौना में जिला स्तरीय बाल मेले का किया आयोजन
जिला स्तरीय बाल मेला हमीरपुर की डाइट गौना में आयोजित किया गया।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला स्तरीय बाल मेला हमीरपुर की डाइट गौना में आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय माध्यमिक पाठशाला दख्योडा के छात्र कुनाल और अरनव कुमार ने ब्लॉक बीझड़ी की तरफ से क्विज कंपीटीशन में भाग लिया और इस प्रतियोगिता में पूरे जिले में दूसरा स्थान हासिल किया ।
बच्चों को इस उपलब्धि पर समस्त एसएमसी सदस्यों एवं अध्यापक गण के द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इससे पहले इन बच्चों ने बाल मेले में कलस्टर स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया और उसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिर उन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेकर उसमें भी इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
What's Your Reaction?






