नादौन अस्पताल में सामूहिक अवकाश पर डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं हुईं प्रभावित
डॉक्टरों का एनपीए जारी न किए जाने और अन्य मांगे पूरी न होने के विरोध में नादौन अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने वीरवार को सामूहिक अवकाश किया।

रूहानी नरयाल, नादौन
डॉक्टरों का एनपीए जारी न किए जाने और अन्य मांगे पूरी न होने के विरोध में नादौन अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने वीरवार को सामूहिक अवकाश किया। जिस कारण रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने से नादौन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। अभी तक यह डॉक्टर हर दिन ढाई घंटे की हड़ताल पर जा रहे थे परंतु वीरवार को पूरा दिन डॉक्टर हड़ताल पर रहे। गत 15 दिनों से ये डॉक्टर हड़ताल पर हैं और 12 बजे के बाद ही डॉक्टर ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार कर रहे थे। नादौन अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण अपना उपचार करवाने आए रोगी सुबह से ही उनका इंतजार करते रहे। इसके चलते मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उधर मेडिकल अधिकारी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और तेज होगा। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की ओर से आश्वासन मिलने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं जिसके कारण चिकित्सकों में रोष है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने आपदा के दौरान एनपीए बंद किया है। डॉक्टरों की पदोन्नति रुकी पड़ी है। सीएम के साथ भी बैठक हो चुकी है। लेकिन अभी तक मांगों पर गौर नहीं किया गया है। इसलिए बीरवर को डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहे।
What's Your Reaction?






