नादौन पुलिस टीम की गश्त के दौरान युवक से 4.59 ग्राम चिटा बरामद
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत एन एच अब पर मोवाल घाट गांव में पुलिस ने एक युवक से 4.59 ग्राम चिटा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत एन एच अब पर मोवाल घाट गांव में पुलिस ने एक युवक से 4.59 ग्राम चिटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गांव कछल जगिया जयसिंहपुर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम जब नादौन पुलिस की एक टीम गस्त पर थी तो ए एस आई इंद्रजीत तथा कुशल कुमार को सड़क किनारे पैरापिट पर अकेले बैठे अजय कुमार पर शक हुआ। जैसे ही वह इससे पूछताछ के लिए आगे बढ़ने लगे तो आरोपी ने भागने का असफल प्रयास किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस को एक पुड़िया में रखा 4.8 ग्राम चिटा बरामद हुआ। थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






